होंगे सावधान, तभी बनेंगे भाग्यवान !!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना की दूसरी लहर ने इंसान के सामने अस्तित्व का संकट उत्पन्न कर दिया है। इस विभीषिका से बचने के लिए सावधान होकर ही भाग्यवान बना जा सकता है। यह बात हर किसी को समझनी होगी। पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में चलाए गए कोविड जागरूकता अभियान व सचेतनता शिविर के माध्यम से जन साधारण को यही संदेश देने की कोशिश की गई।

इस अभियान का आयोजन सागरबाड़ कल्चरल एसोसिएशन, सागरबाड़ बाजार कमेटी, कोलाघाट ब्लाक अस्पताल तथा जन स्वास्थ्य रक्षा संगठन की ओर से संयुक्त रूप से किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों में सागरबाड़ कल्चरल एसोसिएशन के सचिव मधुसूदन बेरा, जन स्वास्थ्य रक्षा संगठन के संयुक्त सचिव डॉ. अर्जुन घोड़ाई तथा सागरबाड़ बाजार कमेटी के सचिव मुकुंद मुरारी माईती आदि शामिल रहे।

लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की गई। वहीं बड़ी संख्या में लोगों के बीच साबुन , मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया । शिविर में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि सतर्कता बरत कर न सिर्फ हम अपनी बल्कि परिजनों व दूसरों की रक्षा भी कर पाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *