बाजार गरीब भी जाते हैं सरकार

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : सरकारी नीतियां आर्थिक असमानता को बढ़ा रही है । देश में कोई लाखों कमा रहा है , कोई चंद हजार का भी मोहताज है। जबकि बाजार अमीर – गरीब सब के लिए एक ही है। आल इंडिया रेलवे फेडरेशन के आह्वान पर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन कार्यकर्ताओं की ओर से चलाए गए ” रेल बचाओ , देश बचाओ ” अभियान के तहत यह बात संगठन के नेताओं ने कही । सप्ताह व्यापी ११ वें चरण के तहत नया अभियान मलिंचा के बालाजी मंदिर पल्ली में चलाया गया ।

इस दौरान संगठन के सहायक महासचिव अजीत घोषाल व सुकांत मल्लिक समेत सातों शाखाओं के सदस्य उपस्थित रहे । अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि सरकार जिस तरह सार्वजनिक संस्थानों का निजीकरण कर रही है , उससे आशंका हो रही है कि ऐसे संस्थान बचेंगे भी या नहीं , देश बचेगा या नहीं। संगठन की ओर से प्रचार आंदोलन जारी रखने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =