बरेली के विनय साग़र जायसवाल, गजलराज, सीमा प्रधान व सत्यवती हुए इंदौर में सम्मानित

इंदौर। बज्मे अदब नवाज के सम्मानित सदस्य राजेश सोढानी ने एक अखिल भारतीय मुशायरे तथा सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ शायर यूसुफ मंसूरी की अध्यक्षता में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे बरेली के सुप्रसिद्ध शायर विनय सागर जायसवाल। मुम्बई के मन्नान फराज ने कार्यक्रम का सचालन किया। सभी शायरों और शायरात का सम्मान किया सोढानी परिवार ने। सम्मान में अंगवस्त्र प्रतीक चिंह श्रीफल तथा नक़द धनराशि दी गई।

कार्यक्रम में इनके अतिरिक्त बरेली से गजलराज, सीमा प्रधान, सत्यवती सिंंह सत्या, मुरादाबाद से सरफराज हुसैन फराज, फरीद आलम क़ादरी, हिसार से राजबाला राज, उज्जैन से मिर्ज़ा जावेद बेग, फ़रीदाबाद से डॉ. अनीता सोनी, दिल्ली से नज़्म इक़बाल, अनवर कमाल बहरीन, धार से क़मर साक़ी, इंदौर से तज़दीद साक़ी, असलम अश्क, रईस अनवर, डॉ. वासिफ़ काज़ी तथा नोमान अली उपस्थित रहे। रात आठ बजे से रात्रि दो बजे तक श्रोता मुशायरे का आनंद लेते रहे। अंत में पाशामियाँ ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − seven =