बैनर-फ्लैक्स पर गलत नाम लिखने से भड़के सीपी समर्थक, थाना प्रभारी को सौंपा स्मार पत्र

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर तहसील के सबंग में लगे बैनर – फ्लैक्स में संगठन के नाम के गलत इस्तेमाल पर कांग्रेस के सहयोगी छात्र परिषद कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है। इस बाबत स्थानीय पुलिस थाने में स्मार पत्र जमा कर संगठन के कार्यकर्ताओं ने दो दिन के भीतर ऐसे बैनर्स और फ्लैक्स को हटवाने की मांग की है। इस दौरान उपस्थित नेताओं में छात्र परिषद जिला अध्यक्ष उज्जवल मुखर्जी, प्रदेश महासचिव अरिता दे , सबंग ब्लॉक के छात्र परिषद अध्यक्ष ननीगोपाल सामंत तथा युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अभिजीत आदत आदि शामिल रहे।

उन्होंने कहा कि प्रखंड के विभिन्न भागों में टीएमसीपी समर्थकों ने कुछ बैनर और फ्लैक्स लगवाए हैं , जिसमें सरकारी योजनाओं का प्रचार किया गया है। इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं है। हमारी आपत्ति ऐसे प्रचार के नीचे हमारे संगठन छात्र परिषद के नाम के इस्तेमाल को लेकर है। क्योंकि इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। हमने थाने में जमा स्मार पत्र में अविलंब ऐसे बैनर्स व फ्लैक्स हटाने की मांग की है। दो दिन के भीतर कार्रवाई न होने पर शांतिपूर्ण तरीके से हम खुद ही उन्हें हटाने को बाध्य होंगे। दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस की ब्लॉक समिति के महासचिव अबु कलाम बख्श ने कहा कि वे मामले की खोज खबर लेंगे। संभव है असावधानीवश ऐसा हुआ हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 2 =