मालदा। इंग्लिश बाजार थाना इलाके में भाजपा द्वारा बंद के समर्थन में सड़क पर पिकेटिंग व दुकानों को बंद कराने के दौरान पुलिस ने लगभग 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंग्लिश बाजार थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। मामले को लेकर इलाके में भारी तनाव छा गया।
घटना में भाजपा दक्षिण सांगठनिक जिलाध्यक्ष पार्थसारथी घोष, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभंकर चंपती, इंग्लिश बाजार नगर पालिका पार्षद और लगभग 10 भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बंद के समर्थन में दुकानों और कार्यालयों को बंद कराने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उन्हें मालदा शहर के कानी मोड़ (दुर्गा मोड़) से गिरफ्तार कर इंग्लिश बाजार थाने ले आई। इसके विरोध में भाजपा के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इंग्लिश बाजार थाने के सामने धरना दिया।
बंद समर्थकों व तृणमूल समर्थकों के बीच रंगापानी में हाथापाई, पुलिस की सक्रियता से मामला नियंत्रण में
सिलीगुड़ी। भाजपा के आहुत 12 घंटे बंगाल बंद को लेकर रंगपानी इलाके में तृणमूल व भाजपा के बीच हल्की कहासुनी हो गयी। हालांकि पुलिस की तत्परता से बात बढ़ने से बच गयी। आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ता समर्थकों ने बंद समर्थकों पर हमला करने की कोशिश की। कई लोगों ने शिकायत की कि उन्हें पीटा गया है। कालियागंज की नृशंस घटना को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। लोग डॉली बर्मन व मृत्युंजय बर्मन की मौत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
वहीं भाजपा की ओर से 12 घंटे उत्तर बंगाल बंद का आह्वान किया है। इसके तहत नक्सलबाड़ी ब्लॉक अंतर्गत रंगपानी में बंद को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ। इस दौरान बंद के समर्थन पर सड़क पर उतरे आम लोगों के साथ मारपीट का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है। ज्ञात हुआ है कि मौसमी सिंह नाम की महिला ने मारपीट का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से मामला जल्द ही नियंत्रित हो गया।