बंगाल में 30 जुलाई तक बढ़ा प्रतिबंध, सप्ताह में पांच दिन चलेगी मेट्रो

कोलकाता। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बंगाल की ममता सरकार ने एक बार फिर प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। ममता सरकार की ओर से बुधवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोरोना प्रतिबंधों को 30 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान मेट्रो ट्रेन सप्ताह में 5 दिन 50% बैठने की क्षमता के साथ चलेगी। वहीं, वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर मेट्रो ट्रेन सेवा निलंबित रहेगी।

नए दिशानिर्देश के मुताबिक, प्रतिबंध के दौरान राज्य में शादियों में 50 और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं मिलेगी। जबकि सभी दुकानें और बाजार सामान्य परिचालन घंटों के अनुसार खुले रह सकते हैं। स्पा, स्विमिंग पूल और जिम बंद रहेंगे। स्विमिंग पूल केवल राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय तैराकों के लिए सुबह 6 बजे से सवेरे 10 बजे तक खुले रहेंगे। राजनीतिक मीटिंग पूरी तरह से बंद रहेंगी।

क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

  • नए आदेश के अनुसार बसें, ऑटो और सार्वजनिक परिवहन 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे।
  • निजी दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक ही खुले रह सकते हैं, जबकि बैंक दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे।
  • पार्क भी खुलेंगे, लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन ले ली है केवल उन्हें ही पार्क में एंट्री दी जाएगी।
  • सभी स्कूल/कॉलेज/ यूनिवर्सिटी/ पॉलिटेक्नीक/ आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
  • सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक व मनोरंजन के लिए होने के कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा।
  • शादी समारोह में एक समय में अधिकतम 50 लोगों को इजाजत दी जाएगी।
  • अंतिम संस्कार के दौरान अधिकतम 20 लोग ही मौजूद रह सकेंगे।
  • इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय पहले की तरह ही खुले रहेंगे।
  • राजनीतिक सभाएं, सभाएं, जुलूस निकालने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। प्रतिबंध के उल्लंघन पर आपदा प्रबंधन कानून के तहत करवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 17 =