#Ayurved: आयुर्वेद के संबंध में कुछ बातें डॉ. जयेश ठक्कर के साथ

कोलकाता : IRES इंडिपेंडेंट रिसर्च एथिक्स सोसाइटी के 256वें आयुष समृद्धि इंटरनेशनल के आज ऑनलाइन गूगल मीट में कोलकाता के डॉ. जयेश ठक्कर ने कॉमन पब्लिक इंटरेक्शन डिस्कशन किया। जय आयुर्वेद, कोलकाता की यह नई शुरुआत है, जो लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा करवाने से हिचकिचाते हैं! उनके सवालों और शंकाओं का जवाब देने की शुरुआत की गई है। आयुर्वेद को लेकर लोगों में बहुत से सवाल हैं, कुछ पॉइंट्स जो सामने आते हैं उनके बारे में चर्चा हुई।
अब से प्रति महीने डॉ. साहब अपना समय गूगलमीट पर देंगे, जिसमे 20 मिनट का प्रेजेंटेशन एवं 20 मिनट आपके सवालों का जवाब देंगे। इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी के लिए हमें मेल करें jayayurveda@gmail.com

इन्होंने आज अपनी बात धन्वन्तरि से शुरू किया, धनतेरस को धन लक्ष्मी के संग धन्वंतरि जी की भी पूजा होती है, हमारी संस्कृति में स्वास्थ्य और धन (Health & Wealth) दोनों की पूजा समान रूप से होती है। अब समय आ गया हैं जब फिरसे स्वस्थ को महत्त्व देनी चाहिए। आयुर्वेद डे मिनिस्ट्री ऑफ़ आयुष का इस साल का थीम पोषण, nutrition न्यूट्रीशन रहा। औषधि के संग आहार-बिहार को महत्त्व देने वाला इस विज्ञान को जानना जरूरी है।

उन्होने आयुर्वेद के दो उद्देश्य प्रिवेंटिव और क्यूरेटिव के सम्बन्ध में बाते की। छोटी-छोटी चीजे जैसे दोष-वात, पित्त कफ, मल, निदान, परीक्षा नाड़ी, पंचकर्मा, शिरोधारा, गोमूत्र, च्यवनप्राश इत्यादि जो हमारे सामने आयुर्वेद का नाम लेने से आते हैं, उनके बारे में बातें की… लोगो को अच्छा लगा, कुछ कनौलेजाबल टिप्स, टेक होम पॉइंट्स बताये। दर्शक और श्रोता कम ही जोड़े गए थे, ताकि सबके सवाल जैसे आयुर्वेद फर्स्ट ऐड, दिनचर्या स्वस्थ कैसे हो। इन्हें ले कर काफी बातें हुई, आगे भी ऐसे लाइव सेशन जय आयुर्वेद, कोलकाता करता रहेगा। रिकॉर्डिंग्स और पर्सनलाइज्ड चिकित्सा हेतु संपर्क करें, नये युग में नयी आयुर्वेद की समझ।

Dr.Jayesh Thakkar, Ayurvedacharya (B.A.M.S.)

Ayurveda Clincian and Consultant

* Ex-House-Physician, Dept of Kaya Cikitsa (Medicine),
Patipukur Ayurvedic Hospital, Kolkata – 48

* Ex-House-Staff, Dept. of Panchakarma,
J.B.Roy State Ayurvedic Medical Clg. & Hospital, Kolkata – 04.

Contact No: (0) 98832 51881

vaidyam.jayesh@gmail.com

Twitter: @VdJayeshThakkar

!! MAY THE POWER INSPIRE OUR INTELLECT ON THE PATH OF RIGHTEOUSNESS !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + three =