फोटो, साभार : गूगल

मैड्रिड : एटलेटिको मैड्रिड की मुश्किलें जारी रहीं और उसने स्पेनिश सत्र के सत्र की बहाली में रविवार को अपने फुटबॉल मुकाबले में एथलेटिक बिलबाओ से 1-1 से ड्रॉ खेला। यह स्पेनिश लीग में उसका लगातार तीसरा ड्रॉ है। इससे डिएगो सिमेयोन की टीम छठे स्थान पर है और चैम्पियंस लीग स्थान से बाहर है।

दर्शकों के बिना खाली सान मामेस स्टेडियम में एथलेटिक बिलबाओ के लिये गोल इकेर मुनिएन ने दागा। इसके बाद डिएगो कोस्टा के गोल से एटलेटिको ने बराबरी हासिल की जिसके लिये यह 13वां लीग ड्रॉ था और उसने पिछले नौ लीग मैचों में केवल दो जीत हासिल की हैं। कोरोना वायरस के कारण हुए निलंबन के कारण तीन महीने बाद लीग गुरुवार को बहाल हुई है। बार्सिलोना ने मार्लोका को शनिवार को 4-0 से रौंदा था।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here