Ashes 2023 || इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया, सिरीज में की वापसी

लीड्स। इंग्लैंड ने एशेज सिरीज़ के लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। बेहद रोमांचक रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य दिया था। पहले दो टेस्ट मैच गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम के लिए ये मैच करो या मरो की अहमियत रखता था। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ढील देने को तैयार नहीं थे और लगातार इंग्लैंड को झटके पर झटका देते रहे।

हैरी ब्रूक के 75 रन की मदद से इंग्लैंड ने तीन विकेट बाकी रहते जीत हासिल कर ली। जीत का चौका क्रिस वोक्स के बल्ले से निकला। इंग्लैंड के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज़ क्रिस वोक्स ने उपयोगी पारी खेली। वो 32 रन बनाकर नाबाद रहे।

मार्क वुड ने नाबाद 16 रन बनाए। मैच का टॉस इंग्लैंड ने जीता था और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 और दूसरी पारी में 224 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 237 रन बनाए। पांच मैचों की सिरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =