Asansol news: जनमित्र साहित्य कला मंच द्वारा सिनेमा में जीवन पर ऑनलाइन परिचर्चा संपन्न

पारो शैवलिनी, आसनसोल : जनमित्र साहित्य कला मंच, आसनसोल के तत्वावधान में रविवार शाम सिनेमा में जीवन विषय पर ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में आलोचक राहुल सिंह ने अपने शोधपरख विचार रखे। इस दौरान लोगों ने गंभीरता से विषय पर उनके वक्तव्य को सुना।

वहीं इस विषय पर आलोचक मनोज कुमार शुक्ल तथा कवि निर्मल नवेन्दु ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान कथाकार व कवि आनंद बहादुर, ममता मिश्र, कथाकार सृंजय, आलोचक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ कथाकार महावीर राजी, पुष्पा तिवारी, विनय कुमार पटेल, उदय कुमार साव, मार्टिन जॉन, चित्तरंजन गोप लुकाठी, पूजा पाठक, प्रीति सिंह, रूद्रकांत, गुलनाज बेगम, जयराम पासवान, विकास कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कवि दिनेश कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विजय शंकर विकुज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − three =