सेना ने उरी सेक्टर के पास 25 करोड़ रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया

बारामूला। उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना के सर्तक जवानों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद कर तस्करों की कोशिश पर पानी फेर दिया। बरामद प्रतिबंधित मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 25 करोड़ रुपए आंकी गयी है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के लिए पीओके की ओर से मादक पदार्थ भेजने के ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए सेना हाई अलर्ट पर है।

बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रईस अहमद भट ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सेना के जवानों ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी। हालांकि जब उन्होंने हमारे सैनिकों को उनकी ओर आते हुए देखा तो वे भागकर बाड़ के पार चले गए। उन्होंने कहा कि इलाके की तलाशी के दौरान सैनिकों ने भारी मात्रा में ड्रग्स और अन्य सामान बरामद किए, जिन पर स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का ठप्पा लगा हुआ था।

एसएसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हमारे सैनिकों को उनकी ओर आते हुए देखकर वे ड्रग्स को वहीं छोड़कर भाग गए थे। सेना के जवानों ने ड्रग्स को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

भट ने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन मादक पदार्थ की कीमत 20 से 25 करोड़ रुपए आंकी गयी है।उन्होंने कहा कि हाल ही में सैनिकों ने घुसपैठ की बड़ी कोशिशों को विफल कर दिया। उन्होंने उरी सेक्टर में पाकिस्तान निवासी एक अन्य आतंकवादी बाबर अली को गिरफ्तार करने के अलावा सीमा पार से घुसपैठ करने वाले सात घुसपैठियों को मार गिराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 15 =