कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज यानि गुरुवार को बहुत कम संख्या में टैक्सी मिल रही है। इसकी वजह है कि बंगाल सरकार द्वारा ट्रैफिक जुर्माने में बढ़ोतरी के खिलाफ ऐप कैब सेवा प्रदाता ने हड़ताल की है। इसके अलावा सामान्य टैक्सी भी सड़कों पर बहुत कम संख्या में चल रही हैं क्योंकि जुर्माने को बढ़ाकर पांच गुना से अधिक कर दिया गया है। कई गाड़ियां ऐसी हैं जिनके कागजात सही नहीं होने की वजह से अब उन गाड़ियों को डर से सड़कों पर नहीं उतारा जा रहा है। पकड़े जाने पर लाभ से अधिक जुर्माना भरना पड़ सकता है।
बस-मिनी बस संगठनों की ओर से गुरुवार को बताया गया है कि धर्म आने की वजह से 30 से 35 दिन बसें बंद हैं। इसकी वजह से सड़कों पर चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना पहले से हीं करना पड़ रहा है। इसके अलावा टैक्सियों की हड़ताल के कारण नित्य यात्री और अधिक परेशान हैं। कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान करीब दो हजार वाहन चालकों का चालान काटा गया है। पहले ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर 100 रुपये का जुर्माना लगता था जो अब 500 रुपये लग रहा है। दो हजार में से करीब 400 ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के मामले रहे हैं।