कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डेंगू की वजह से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य कोलकाता में एक और किशोर की मौत हुई है। उसकी उम्र 17 साल थी। पता चला है कि वह बीबी गांगुली स्ट्रीट का रहने वाला था। गत 20 सितंबर को उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव आई थी। देर शाम उसने दम तोड़ दिया।
किशोर के मृत्यु प्रमाण पत्र पर मौत की वजह के तौर पर डेंगू का जिक्र किया गया है। एक दिन पहले ही साल्ट लेक में एक महिला की मौत डेंगू की वजह से हुई थी। सूत्रों ने दावा किया है कि राज्य में करीब तीन दर्जन लोगों की मौत डेंगू की वजह से हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 40 हजार के करीब है।
राज्य सरकार ने डेंगू के आंकड़े उपलब्ध करवाने बंद कर दिए हैं। यहां तक कि केंद्र सरकार के वेक्टर डिजीज इनफॉरमेशन साइट पर भी बंगाल का आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो रहा जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।