जेयू कांड में एक और याचिका, सीबीआई, एनआईए, एनसीबी को शामिल करने की मांग

कोलकाता। जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की रैगिंग की वजह से हुई मौत मामले में तीसरी जनहित याचिका कलकत्ता हाईकोर्ट में दाखिल हुई है। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ने यह जनहित याचिका लगाई है। मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम और हिरणमय भट्टाचार्य की खंडपीठ में यह याचिका स्वीकृत हुई है।

अगले हफ्ते इस पर सुनवाई होगी। इस याचिका में मामले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण जांच ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को शामिल करने की मांग की गई है। याचिका में पूर्व छात्र ने कहा है कि इसमें छात्रों को शारीरिक और मानसिक तौर पर उत्पीड़ित करने की गहरी साजिश का पता चला है।

संबंधित खबरें || जरूर पढ़े...

जिसकी जड़ी खोदने के लिए सीबीआई का शामिल होना जरूरी है। इसमें कई देश विरोधी गतिविधियों भी सामने आ रही हैं। इसलिए एनआईए को पक्षकार बनाया जाना चाहिए। साथ ही बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालय के हॉस्टल में नशे का सेवन होने की बात सामने आई है। उसे देखते हुए एनसीबी को पक्षकार बनाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − one =