कोरोना की वजह से बंगाल में गई एक और शख्स की जान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना की वजह से एक बार फिर लोगों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ है। मंगलवार रात कोलकाता के कोरोना समर्पित बेलेघाटा आईडी राजकीय अस्पताल में एक व्यक्ति की जान गई है। वह दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर के रहने वाले थे। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि उक्त व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनका लगातार इलाज चल रहा था लेकिन बचाया नहीं जा सका। यह भी पता चला है कि बेलेघाटा आईडी अस्पताल में ही सात और लोग कोरोना संक्रमित होकर आईसीयू में भर्ती हैं। इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि अभी पिछले हफ्ते ही एक और वृद्ध की जान इसी अस्पताल में कोरोना के वजह से गई थी। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में फिलहाल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है। सप्ताहिक संक्रमण दर भी कई जिलों में 10 फीसदी से ज्यादा है।

इसी वजह से मंगलवार रात को ही राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक निर्देशिका जारी कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है इसमें मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बरकरार रखने, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ ही बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। खासतौर पर बुजुर्गों, बच्चों, कोमोरबिडिटी से पीड़ित लोगों और गर्भवती महिलाओं को सावधान रहने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =