कोलकाता : बंगाल में कोरोना के कहर के बीच कच्चे माल की कमी का हवाला देकर एक के बाद एक जूट मिलों के बंद होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में हुगली जिले में श्यामनगर नार्थ एवं गोंदलपाड़ा के बाद अब चांपदानी स्थित नार्थ ब्रुक जूट मिल में भी मंगलवार को ताला लटक गया। प्रबंधन ने कच्चे माल की कमी का हवाला देकर मिल में काम बंद करने की घोषणा की और इस बाबत नोटिस जारी कर गेट पर चिपका दिया। मिल प्रबंधन के इस फैसले के बाद हुगली जिले में स्थित इस जूट मिल में काम करने वाले करीब साढ़े तीन हजार श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं। प्रबंधन के इस कदम से श्रमिकों में काफी नाराजगी है।
कामगारों का आरोप है कि मालिक ने मनमानी तरीके से एक बार फिर से मिल में तालाबंदी कर दिया है, जिससे उनके सामने रोजी- रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। दरअसल, मंगलवार की सुबह रोजाना की तरह जब मजदूर काम पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मिल का गेट बंद है ओर बंद गेट पर कार्य स्थगन की नोटिस लगी है। इसके बाद मजदूरों का गुस्सा फूट पड़ा और मिल प्रबंधन के खिलाफ उन्होंने जमकर नारेबाजी की। बताते चलें कि पिछले 10 दिनों के भीतर कच्चे माल की कमी का हवाला देकर इसको लेकर बंगाल में तीन जूट मिलें बंद हो चुकी है।