हुगली। राजधानी कोलकाता के साथ-साथ जिलों से भी डेंगू के बढ़ते प्रकोप की खबरें आ रही हैं। इसी बीच हुगली जिले में डेंगू से एक बच्ची की मौत की सूचना मिली है। मृतक का नाम कायनात परवीन (15) बताया गया है। मृत बच्ची वैद्यबाटी नगर पालिका के वार्ड नंबर 23 की निवासी थी। शुक्रवार को बच्ची को बुखार के चलते श्रीरामपुर वॉल्श अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां रात में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि हुगली जिले के विभिन्न इलाकों से एक के बाद एक डेंगू पीडितों की मौत की खबरें आ रही है। अकेले उत्तरपाड़ा में डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है। हुगली जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुगली जिले में एक महीने में डेंगू से दस लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या 54 हजार 251 है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसको लेकर राज्य की राजनीति गरमाती जा रही है। बता दें कि बंगाल में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सचिव ने आपात बैठक बुलाई थी। उक्त बैठक में डेंगू से निपटने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे।