कोलकाता। गार्डेनरिच महानगर जनकल्याण सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मटियाब्रुज स्थित ब्रम्हासमाज लेन में समिति कार्यालय के सामने 75 वे स्वतंत्रता दिवस का पालन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया मोके पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे स्थनीय वार्ड नंबर 135 के पार्षद के स्वामी अर्थात (पति) तबरेज अंसारी जी, विशिष्ट समाजसेवी उतपुलेन्दु चक्रवर्ती जी, मौके पर उपस्थित समिति के सदस्य राकेश वर्मा जी ने हमे बताया कि आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है अब हम 76वे वर्ष में प्रवेश कर रहे है उन्होंने समस्त देशवासियो से अनुरोध किया कि कोई भी राष्ट्रध्वज तिरंगे का अपमान न करे।
उसे रास्ते मे न फेके एवं जाती धर्म व भाषायी बंधन से ऊपर उठकर देश मे एकता की मिशाल कायम करे, समिति के कर्मठ सदस्य सरूप चंद साव जी ने हमे बताया कि, जनकल्याण सेवा समिति पूरे मटियाब्रुज गार्डेनरिच अंचल में विभिन्न प्रकार की सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करती है एवं उन्होंने हमें बताया समिति को युवा पीढ़ी का पूरा सहयोग मिलता है,आगे चलकर समिति को और भी बड़े विशाल रूप में सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करना है एवं पूरे मटियाब्रुज गार्डनरिच में ही नही पूरे शहर कोलकाता में समिति द्वारा सेवा कार्य किया जाए ऐसी योजना है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्यो की भी मुख्य भूमिका रही समिति के महासचिव दुर्गा प्रसाद बर्मन जी, पंडित मनबोध मिश्रा जी, तपन साहा जी, राजेश वर्मा, मंगल गौर जी, कैलाश साव, शंकर दास, अशोक साव, इमरान आजम, कार्तिक साव एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा पीढ़ियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही शंकर साव (बिट्टू), मनीष बर्मन, सुजल साव, सुमित वर्मा, मोहम्मद सोहेब, सिद्धार्थ वर्मा, अक्षय वर्मा, राकेट गुप्ता, प्रकाशलाल श्रीवास्तव, रणविजय शर्मा, एवं अन्य समिति के सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।