कोलकाता। ऑल इंडिया एससीएसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन, पूर्व रेलवे द्वारा आयोजित फेयरली प्लेस ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एससी कमिशन, भारत सरकार के वाइस चेयरमैन अरुण हाल्दार ने कहा कि डॉ बीआर अंबेडकर सामाजिक न्याय के प्रहरी थे। वे अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के वंचितों का जीवन बेहतर बनाने जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे। वे सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। श्री हालदार ने आगे कहा कि आयोग का कार्य अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को सामाजिक न्याय दिलाने के प्रति कटिबद्ध है।
32 एससी कर्मचारियों को रिमव फॉम सर्विस कर दिया गया था. उन कर्मचारियों के लिए आयोग और एसोसिएशन ने लंबी लड़ाई के बात पुनः बहाल कराया गया. इसके लिए एसोसिएशन के जोनल सचिव समीर कुमार दास की खूब प्रशंसा की। समीर दास के नेतृत्व में क्षमता एवं संगठन के प्रति कर्मठता की सराहना किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोरा,
रेलवे बोर्ड के आईटीआई रिजर्वेशन के अधिकारी मनोज कुमार राम, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष चांदसी पासवान, एमएन मरांडी, भोला राम, सुब्रत मंडल, विवेक मंडल, शिवलाल रंजन, संजय मंडल प्रभूदास लखन रजक लक्ष्मण रजक उमाशंकर रजक सहित साउथ रेलवे, कोलकाता मेट्रो रेलवे और पूर्व रेलवे लिलुआ कांचरापाड़ा, हावड़ा, आसनसोल, सियालदह, के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।