नियमित कर्तव्यों के साथ हम निभाते हैं सामाजिक सरोकार भी!!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पंजाब नेशनल बैंक केवल अपने दैनंदिनी कर्तव्यों का निर्वाह ही नहीं करता, बल्कि हमारी साख सामाजिक सरोकार के मामले में भी है। सप्ताह व्यापी सतर्कता सचेतनता सप्ताह के उपलक्ष्य में यह बात वित्तीय संस्थान के वरीय अधिकारियों ने कही। सोमवार को इस क्रम में पीएनबी के सर्किल आफिस की ओर से खड़गपुर महकमा अस्पताल को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किया। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के खड़गपुर सर्किल हेड बी.के. नायक, डेपुटी हेड यू.के. बेहरा, पुरातनबाजार शाखा प्रबंधक पवन कुमार बच्चन तथा डॉ. जी. माईती समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. कृष्णेंदु मुखोपाध्याय तथा रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन निर्मल घोष के हाथों कंसंट्रेटर सौंपा गया। बैंक के खडगपुर सर्किल हेड बी.के. नायक ने कहा कि 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक सतर्कता सप्ताह का पालन किया गया। इसके तहत आर्थिक गड़बड़ी रोकने तथा साइबर अपराधियों के फर्जी फोन आदि के प्रति लोगों को आगाह किया गया। कोरोना से पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न झेलनी पड़े, इस उद्देश्य से कंसंट्रेटर दिया गया। उन्होंने कहा कि पीएनबी सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका का निर्वाह करता आया है।अस्पताल प्रशासन की ओर से पीएनबी के इस पहल की सराहना करते हुए इसे मरीजों के लिए काफी उपयोगी कदम बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 18 =