कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा का बयान आया है। शशि पांजा ने कहा कि मालदा मामले का राजनीतिकरण करने की कोई जरूरत नहीं है। मंत्री ने कहा कि यह बाजार में चोरी का मामला था। दोनों महिलाओं पर चोरी का शक था और कुछ अन्य महिलाओं ने ही उन्हें पकड़कर सजा देने की कोशिश की। शशि पांजा के मुताबिक इसी दौरान दोनों महिलाओं के कपड़े उतर गए थे।
गौरतलब है कि भाजपा के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने दावा किया है कि मालदा जिले में दो आदिवासी महिलाओं को नंगा करके उन्हें बर्बरतापूर्वक पीटा गया।अमित मालवीय के आरोप पर ममता सरकार में मंत्री शशि पांजा ने कहा कि मालदा की घटना का राजनीतिकरण करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह चोरी का केस था। आदिवासी समुदाय की दो महिलाओं बाजार से कुछ चुराने की कोशिश की थी। इसके बाद महिलाओं के ग्रुप ने कानून अपने हाथ में ले लिया और चोरी करने वाली महिलाओं को पीटने लगीं। मंत्री ने आगे बताया कि हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच भी चल रही है।