नयी दिल्ली। संसद के विशेष सत्र के पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। ये बैठक 17 सितंबर को होगी। मीटिंग को लेकर संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर जोशी ने लिखा है, “18 सितंबर से होने वाले आगामी संसद सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित नेताओं को ईमेल के जरिए जानकारी भेज दी गई है।
इसके बाद उन्हें औपचारिक चिट्ठी भी भेजी जाएगी। बीते अगस्त में ही मानसून सत्र का समापन हुआ था। इसके बाद बीजेपी सरकार पांच दिन के लिए विशेष सत्र बुलाने का एलान कर दिया। ये सत्र 18 सितंबर से बुलाया गया है। इस विशेष सत्र का एजेंडा अभी भी साफ़ नहीं है। विपक्ष इस बारे में लगातार सवाल पूछ रहा है।