अखिल भारतीय ऑनलाइन सप्रेम कवि सम्मेलन व मुशायरा संपन्न

कोलकाता। ऑपरेशन पराक्रम में शहीद वीर योद्धा कैप्टन आशीष देवा (आगरा) की याद में भावभीनी प्रेरणा भरी शाम-समर्पित रही शूर वीरों शहीदों व देश भक्तों के नाम अखिल भारतीय ऑनलाइन सप्रेम कवि सम्मेलन व मुशायरा गुरुवार रात 8 बजे सप्रेम संस्थान की ओर से सप्रेम कवि सभा के पटल के तत्वावधान में अखिल भारतीय सप्रेम कवि सम्मेलन व मुशायरा का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता आगरा से शहीद कैप्टन आशीष देवा के माता-पिता श्री हरेन्द्र देवा एवं श्रीमती निर्मला देवा ने संयुक्त रूप से की। कवि सम्मेलन का शुभारम्भ वाराणसी से जुड़े नवोदित शायर रोहित अस्थाना ने किया। अपनी गजल का मतला रोहित से पेश किया। उनके बाद अनेक कवि-शायरों ने अपनी प्रस्तुति दी।

समापन कौशल श्रीवास्तव की रचना से और संचालन कर रहे धर्मेंद्र अस्थाना के आभार ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम लगभग 2 घण्टे चला जिसमें देश भक्ति की धारा बहती रही, सबकी आँखे कई बार अश्रु पूरित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 11 =