अलीपुरद्वार। जिले के मदारीहाट ब्लॉक के दक्षिण मदारीहाट इलाके में हाथियों के झुंड ने शनिवार तड़के जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों के झुंड ने ढाई बीघे जमीन में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है।बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों का झुंड जलदापाड़ा नेशनल पार्क के जंगल से निकलकर मदारीहाट ब्लॉक के दक्षिण मदारीहाट इलाके में घुस आया और स्थानीय किसान विश्वजीत दास के लगभग डेढ़ बीघा और सुनील दास के एक बीघा धान की फसल को नष्ट कर दिया।
किसानों ने बताया कि आए दिन जंगली हाथी फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जंगल से सटे होने के कारण हाथियों के झुंड का उत्पात लगातार बढ़ रहा है। फसल बर्बाद हो जाने से लागत तक नहीं मिल पाएगी। किसान पूरी रात जागकर जान जोखिम में डालकर खेतों की रखवाली कर रहे है। किसानों का कहना है कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने अभी तक उनकी सुध नहीं ली है।