अलीपुरद्वार : खेत में मिला हाथी का शव, इलाके में हड़कंप

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले के दलगांव वन बस्ती के मुंसी लाइन में एक जंगली हाथी की मौत से बुधवार सुबह पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने हाथी के शव को फसल के बीच खेत में पड़ा देख इसकी सूचना वन विभाग को दी। घटना की जानकारी मिलते ही जलदापाड़ा राष्ट्रीय अभयारण्य के सहायक वन्य जीव संरक्षक देवदर्शन राय व अन्य वनकर्मी मुंसी लाइन पहुंच कर हालातों का जायजा लिए।

वन विभाग के अनुसार हाथी की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए हाथी के शव को जलदापाड़ा ले जाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह पता चल पायेगा। इससे पहले भी एक हाथी की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। हाथी की मौत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 7 =