अलीपुरद्वार : बांस के ढांचे से लटका मिला भाजपा नेता का शव, टीएमसी पर लगा आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में भाजपा युवा शाखा के एक नेता का शव बांस के ढांचे से लटका मिला है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा स्थानीय समिति के सदस्य शुवरो ज्योति घोष बंचुकमरी क्षेत्र के घाघरा गांव में अपने आवास के पास लटके पाए गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने उनकी हत्या की है वहीं राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने इस आरोप से इनकार किया है। भाजपा की राज्य इकाई ने ट्विटर पर लिखा, टीएमसी के बदमाशों ने अलीपुरद्वार विधानसभा के 22 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता शुभ्रो ज्योति घोष की हत्या कर दी।

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अत्याचारी कानून चलाती हैं। बंगाल के लोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर बक्सा फीडर रोड को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। घोष मंगलवार शाम से लापता थे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी मौत के पीछे की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 13 =