हार्ट ऑफ स्टोन में जोरदार एक्शन करती नजर आयेंगी आलिया भट्ट

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में जोरदार एक्शन करती नजर आयेंगी। आलिया भट्ट फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से हॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस हॉलीवुड फिल्म में आलिया धमाकेदार एक्शन से भरपूर सीक्वेंस करती हुई दिखाई देंगी।आलिया पिछले महीने हार्ट ऑफ स्टोन की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुई थीं, जिसको लेकर वह थोड़ी नर्वस भी हैं।

आलिया ने इस का खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, और मैं अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही हूं। मैं बार-बार एक न्यू कमर की तरह महसूस कर रही हूं और बहुत नर्वस हूँ। हार्ट ऑफ स्टोन में आलिया भट्ट के साथ गैल गैडोट और जेमी डोर्नन की भी अहम भूमिका है।

अक्षरा सिंह का गाना ‘जवानी रॉकेट’ रिलीज

images - 2022-06-18T222219.303भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह का गाना ‘जवानी रॉकेट’ रिलीज हो गया है। अक्षरा सिंह का नया गाना ‘जवानी रॉकेट’ रिलीज के साथ वायरल होने लगा है। इस गाने के जरिये अक्षरा सिंह, चिंग्स के लिए गाना गाने वाली पहली भोजपुरी स्टार बन गयी है। अक्षरा सिंह का यह गाना उनके ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है। इस गाने के बारे में अक्षरा सिंह ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, “ मेरे पसंदीदा प्रोजेक्ट में से एक है यह, जिसकी घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आप हमारे गाने को देख कर लाइक करें।” अक्षरा का गाना ‘जवानी रॉकेट’ को कम्पोज किया है शमीर टंडन ने। इस गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर आदिल शेख हैं। लिरिक्स अजित मंडल का है. प्रोड्यूसर आशीष वी पाटिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − three =