अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’10 जून को होगी रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 10 जून को रिलीज होगी। डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर,संजय दत्त और सोनू सूद की अहम भूमिका है। इस फिल्म में अक्षय ‘पृथ्वीराज चौहान’ के किरदार में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में मानुषी छिल्लर ‘राजकुमारी संयोगिता’ के किरदार में नजर आएंगी। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो गई है।

अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। अक्षय ने अपने नए पोस्टर के अलावा इस पीरियड ड्रामा फिल्म से सोनू सूद, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर भी फैंस के साथ शेयर किया है। फिल्म को 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार ने फिल्म से अपना नया पोस्टर शेयर कर लिखा, “महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान की ऐतिहासिक यात्रा 10 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु में बड़े पर्दे पर आ रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 13 =