आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच ने मनाया अपने पूर्व अध्यक्ष बीके चांद की पुण्यतिथि

शिवशंकर प्रसाद, पलामू : आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच के तत्वाधान में पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय बीके चांद के पुण्यतिथि के अवसर पर आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच पलामू के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सभा की अध्यक्षता आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय महासचिव अभय कुमार वर्मा के द्वारा किया गया श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री शिव शंकर प्रसाद ने कहा कि आज के दौर में चांद साहब जैसा व्यक्तित्व मुश्किल है चांद साहब आजसू पार्टी को लोकप्रिय बनाने में हम भूमिका निभाया उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल में बड़े पैमाने पर समाज के हर तबके के लोगों को जोड़कर राजनीतिक हस्तक्षेप करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं आजसू पार्टी झारखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अपने शहादत से अलग झारखंड राज्य को बेहतर करने के लिए अपना योगदान दिया फिर भी झारखंड झारखंड आज अपने बधाइयों के लिए जाना जाता है जबकि झारखंड एक समृद्ध राज्य है।

जब तक राजनीतिक रूप से संवेदनशील और सफल नहीं होंगे हम बेहतर झारखंड को नहीं बना सकते हैं इसलिए बुद्धिजीवियों को राजनीतिक रूप से दक्ष होने की जरूरत है ताकि राज्य को बेहतर सुंदर बना सके श्री प्रसाद ने कहा कि यह बात सच है कि चांद साहब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके विचार उनके किए गए कार्य हमारे बीच प्रेरणा का भूत है और हम उन्हीं के सपनों का झारखंड बनाने का प्रयास करते रहेंगे यही उनका सच्ची श्रद्धांजलि होगी श्रद्धांजलि सभा में अपनी बात रखते हुए केंद्रीय सचिव सतीश कुमार ने कहा कि बी के चांद प्रशासनिक सेवा में रहते हुए भी आम आवाम के दुख दर्द को समझते थे और उसके निदान का प्रयास करते थे सेवानिवृत्त होने के पश्चात उन्होंने आजसू पार्टी में बुद्धिजीवियों को संगठित कर आम आवाम की समस्याओं का निदान हेतु कार्य करते रहते थे इसके साथ ही वह आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी प्यार स्नेह और दिशा निर्देश दिया करते थे केंद्रीय सचिव इम्तियाज अहमद ने कहा की चांद साहब न केवल एक बेहतर इंसान थे बल्कि वह एक कुशल राजनीतिज्ञ भी थे और वह बिना लोभ लालच के राजनीति को नई दिशा देने का कार्य करते रहते थे उनका जाना झारखंड के इतिहास में एक नेता पैदा कर दिया जिसे हम भर तो नहीं सकते हैं लेकिन उनके बताए रास्ते पर चलकर हम बेहतर झारखंड बना जरूर सकते हैं।

सभा में उपस्थित केंद्रीय महासचिव अभय कुमार वर्मा ने कहा कि चांद साहब पार्टी को बुद्धिजीवियों को संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए थे और हमारे जैसे आम कार्यकर्ता को भी राजनीतिक रूप से सफल बनाने में काम करते रहे हैं श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजू सिंह जिला संगठन सचिव तुलसी शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार गोकुल वसंत ने भी अपने अपने विचार रखें अंत में 2 मिनट का मौन रखकर बीके चांद को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *