अमिताभ, अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और आराध्या कोरोना संक्रमित

मुंबई : अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि ऐश्वर्या की सास जया बच्चन की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा था कि जया और ऐश्वर्या की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने और यहां एक अस्पताल में उनके भर्ती होने के एकदिन बाद मेयर का यह बयान आया। मेयर ने कहा था कि बच्चन का आवास अब एक निरुद्ध क्षेत्र है और उसमें रहने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए पृथक कर दिया गया है। पेडनेकर ने कहा कि आराध्या सहित बच्चन परिवार के सदस्यों की रैपिड एंटीजन जांच की गई।

अमिताभ (77) ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच की गई है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’’ उन्होंने यह भी लिखा, ‘‘पिछले 10 दिन में मेरे संपर्क में आए लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।’’ उन्हें नानावती अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + eleven =