मालदा की नुक्कड़ सभा में अग्नीमित्रा पाल ने भरी हुंकार, बोलीं- “हमें ईंट मारोगे तो बदले में बीजेपी से पत्थर खाओगे”

Kolkata Hindi News, कोलकाता/मालदा: ममता बनर्जी पैथोलॉजिकल झूठी हैं। हमें ईंट मारोगे तो बदले में बीजेपी से पत्थर खाओगे. मैं आपको चेतावनी देती हुं. भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल ने मालदा के सार्वजनिक मंच से तृणमूल को चेतावनी दी. मालदा में तृणमूल पर लोगों को केंद्रीय योजना से वंचित करने का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ भाजपा कार्यालय से युवामोर्चा का मार्च शुरू हुआ.

मार्च में अग्निमित्र पाल, डॉ. इंद्रनील खान समेत उत्तर व दक्षिण मालदा के भाजपा नेता शामिल हुए। अग्नि मित्र पाल ने सार्वजनिक मंच पर भाषण देते हुए कहा, मैंने रहीम बख्शी महाशय को यह कहते हुए सुना कि अगर सुवेंदु अधिकारी मालदा आएं तो मैं उनकी धुनाई कराऊंगा.

अग्नीमित्रा ने कहा कि मैंने कभी रहीम बख्शी को तो विधानसभा में अपना मुंह खोलते नहीं देखा। मैंने उन्हें कभी मालदा के लिए एक भी सवाल पूछते नहीं देखा। आपको पता होना चाहिए। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी जनवरी में मालदा आ रहे हैं। आइए देखें आप कितना कुछ कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि तृणमूल नेता उदयन बाबू का कहना है कि वह भाजपा नेता की मूंछें उखाड़ लेंगे.

गौतम देव कहते हैं कि वह भाजपा नेता के जीभ खींच लेंगे. मैं आपको तृणमूल के सभी नेताओं और मंत्रियों के बारे में एक बात बता दूं कि आपके इंग्लिशबाजार नगरपालिका में कितना भ्रष्टाचार है? सभी राज समय पर खुलेंगे। और आइए इन पुलिसवालों को भी सावधान कर दें. बहुत जल्द पूरे पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा.

अगर तृणमूल सोचती है कि आप भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ केस करने की धमकी देकर, घरों को तोड़कर, लूटपाट करके और महिलाओं पर अत्याचार करके बच जाएंगे, तो आप गलत हैं।

हमें ईंट मारोगे तो बदले में बीजेपी से पत्थर खाओगे. मैं आपको चेतावनी देती हुं। लड़ने के लिए तैयार हो जाओ. 3 महीने बाकी है हम आमने सामने लड़ना है. आसनसोल विधायक व भाजपा नेता अग्निमित्रा पाल ने मालदा इंग्लिश बाजार की नुक्कड़ सभा से ऐसी टिप्पणी की.

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + seventeen =