भारत में फिर कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले आए सामने

नई दिल्ली। Corona Virus in India : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस महामारी के 18,711 नए मामले दर्ज हुए हैं। रविवार के इस आंकड़े में दो दिन पहले दर्ज मामलों से 1,873 का इजाफा हुआ है। इससे पहले जनवरी के अंत में भारत में कोरोना के 18,000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे। नए मामलों के साथ इस वक्त देश में संक्रमितों की संख्या 1,12,10,799 है।

इस दौरान 100 लोगों की मौतें हुई हैं, जो इससे एक दिन पहले दर्ज हुई मौतों की संख्या 108 से कुछ कम है। देश में कोरोना से 1,57,756 लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं। देश में सकारात्मक मामलों में धीरे-धीरे हो रहा इजाफा चिंता का विषय बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, वर्तमान समय में सकारात्मक मामलों की संख्या 1,84,523 है।

यहां एक दिन में 14,392 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद अब तक डिस्चार्ज हो चुके मरीजों की संख्या 1,08,68,520 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में रिकवरी दर में 1 फीसदी से अधिक की कमी आई है। शनिवार को दर्ज 97.98 प्रतिशत के मुकाबले यह इस वक्त 96.95 पर बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − sixteen =