मुंबई। दो वर्ष पूर्व पुष्पा के आइटम गीत ऊं अंटावा से रातों-रात चर्चाओं में आई साउथ की सुपर तारिका सामंथा रुथ प्रभु की हालिया प्रदर्शित हुई फिल्म शाकुंतलम असफल हो गई है। इस फिल्म की असफलता को देखने के बाद सामंथा रुथ प्रभु ने शकुंतलम को लेकर दिल की बात कही है। अपने दिल की बात को कहने के लिए सामंथा रुथ प्रभु ने भगवत गीता के श्लोक का सहारा लिया है। सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने भगवत गीता की कुछ लाइन लिखी हैं, जिनके जरिए सामंथा ने अपने दिल की बात कहने की कोशिश की है। साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो कार में बैठी बाहर की ओर देखते हुए नजर आ रही है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, कर्मण्ये वाधिका रस्ते मा फलेषु कदाचन मा कर्म फला हे तूर भू: मा ते संगोत्सव कर्माणि।
अर्थात् —आपका अधिकार केवल कर्म करने पर होता है, उसके फल पर आप हक नहीं जता सकते। कर्म के फल को अपना उद्देश्य मत बनने दो, उन चीजों पर ध्यान दो जो तुम्हारे कंट्रोल में है, जिन्हें तुम अच्छा कर सकते हो। तेलुगू सिनेमा के बड़े सितारों में शामिल अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की हालिया प्रदर्शित फिल्म शकुंतलम बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो गई है। चार दिनों यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का कारोबार नहीं कर पाई है।
14 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए संघर्ष कर रही है। चार दिनों के अंत में, फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये भी नहीं छू पाई थी। यह एक चिंताजनक प्रवृत्ति है क्योंकि फिल्म लगभग 65 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट पर बनी है। इस दर पर, ऐसा लगता है कि शाकुंतलम एक आपदा की ओर बढ़ रहा है।
शकुंतलम का निर्देशन गुणशेखर ने किया है। फिल्म को तेलुगु के साथ-साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया गया है। शकुंतलम ने पहले दिन वल्र्डवाइड महज 5 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन फिल्म की हालत और बदतर हो गई। ओपनिंग वीकेंड पर शाकुंतलम गिरते-पड़ते हुए 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई। सामंथा की फिल्में हमेशा अच्छी शुरुआत करने के लिए जानी जाती है। यहां तक कि यशोदा ने भी ठीक-ठाक कमाई कर ली थी।