प्रशासनिक भवन व बैरक का लोकार्पण

Kolkata Desk : आज दिनांक 31 मार्च 2021 को श्री कुलदीप सिंह, भा. पु. से., महानिदेशक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा ग्रुप केंद्र सिलीगुड़ी परिसर स्थित केंद्रीय हथियार भंडार 3 के नवनिर्मित एवं सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशासनिक भवन तथा तीन 240 मेन बैरक का उद्घाटन वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के द्वितीय लहर को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से अप्रत्यक्ष उद्घाटन व लोकार्पण किया गया।

इस उद्घाटन अवसर पर पश्चिम बंगाल सेक्टर के महानिरीक्षक श्री प्रदीप कुमार सिंह, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री मनोज कुमार एवं ग्रुप केंद्र सिलीगुड़ी के उपमहानिरीक्षक श्री अनिल कुमार व कैंप के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कार्मिक जन भौतिक रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मध्य जोन के विशेष महानिदेशक श्री नितिन अग्रवाल मीडिया के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े रहे । बल के महानिदेशक श्री कुलदीप सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि केंद्रीय हथियार भंडार 3 के प्रशासनिक भवन के निर्माण में लगभग 7 करोड रुपए की लागत आई और इस भवन के निर्माण में शिल्प विज्ञान का बेहतरीन प्रयोग किया गया है।

केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के द्वारा उच्च गुणवत्ता व सभी भौतिक सुविधाओं एवं संसाधनों से लैस इस भवन के निर्माण को समय से पूरा किए जाने हेतु उनका आभार प्रकट किया । ज्ञातव्य हो कि इस भवन का शिलान्यास दिनांक 17 सितंबर 2016 को तत्कालीन महानिदेशक श्री के दुर्गा प्रसाद, भा.पु. से. के कर कमलों द्वारा किया गया था। तीन 240 मैन बैरक का भी निर्माण कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के द्वारा पूर्ण किया गया।

जिस पर लगभग 32 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत आई है। जवानों के रहने के लिए यह बैरक सभी भौतिक सुविधाओं से युक्त है, जिसमें भोजनालय, मनोरंजन कक्ष ,हवादार कमरे इत्यादि उपलब्ध है । बल के महानिदेशक महोदय ने इन भवनों के लोकार्पण पर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =