अधीर ने मोदी को लिखा पत्र, कहा- आपदा से निपटने में विफल राज्य सरकार, सेना भेजे केंद्र

कोलकाता : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को पत्र लिख कर पश्चिम बंगाल के चक्रवात प्रभावित क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिये सेना के और जवानों की तैनाती की मांग की। अधीर ने अपने पत्र में दावा किया कि राज्य सरकार आपदा से निपटने में पूरी तरह विफल रही है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं खाद्य पदार्थ का वितरण बिल्कुल अपर्याप्त है। चौधरी ने कहा कि राज्य के बड़े हिस्से में समुद्री जल के जमाव और मलबों के कारण लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है।

कोलकाता एवं राज्य के अन्य हिस्सों में बिजली की अपूर्ति अबतक नहीं है और गंभीर मरीजों के सामने जीवन का खतरा उत्पन्न हो गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश को भरोसे में लेते हुये जन जीवन को सामान्य बनाने के लिये और अधिक सैन्य बलों को भेजा जाना चाहिये। पिछले सप्ताह राज्य सरकार के आग्रह पर कोलकाता एवं पड़ोसी जिलों में कार्य बहाली के लिये सैन्य बलों को वहां तैनात किया गया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *