अभिनेत्री खुशाली कुमार की फिल्म ‘धोखा- राउंड डी कॉर्नर’ 23 सितंबर को रिलीज होगी

काली दास पाण्डेय, मुंबई । टी सीरीज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र शर्मा और विक्रांत शर्मा द्वारा निर्मित। फिल्म ‘धोखा- राउंड डी कॉर्नर’ से नवोदित अभिनेत्री खुशाली कुमार अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। आर माधवन, अपारशक्ति खुराना, खुशाली कुमार और दर्शन कुमार स्टारर यह फिल्म डायनेमिक विजन के साथ बनाई गई एक बहुदृष्टिकोण वाली ऐसी फिल्म है, जो एक अरबन कपल की एक दिन की जिंदगी पर आधारित है।

कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित इस सस्पेंस ड्रामा फिल्म में खुशाली एक खतरनाक स्थिति के बीच फंसी एक पर्सनालिटी डिसआर्डर  के साथ एक विवाहित महिला की भूमिका को चित्रित करते हुए नज़र आएँगी।

बकौल डायरेक्टर कूकी गुलाटी यह किरदार निश्चित रूप से आसान नहीं था और खुशाली की यह  पहली फिल्म होने के बावजूद उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण किरदार को चुना। उन्होंने इस फिल्म के लिए जिस तरह के प्रयास किये हैं वह काबिले तारीफ है। मुझे विश्वास है कि वह अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लेंगी।IMG-20220921-WA0006

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =