बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड समारोह 2021 में अभिनेता शांतनु भामरे सम्मानित

काली दास पाण्डेय, मुंबई : अंधेरी (पश्चिम)मुंबई स्थित  मेयर हॉल में कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीसरे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड समारोह 2021 में अभिनेता शांतनु भामरे को बॉलीवुड के मशहूर चरित्र अभिनेता रज़ा मुराद ने अवार्ड दे कर सम्मानित किया। इन दिनों अभिनेता शांतनु भामरे बॉलीवुड में अभिनय के क्षेत्र में काफी एक्टिव हैं। उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए राजश्री शाहू समाज रत्न (सामाजिक हीरा) पुरस्कार, प्रतिष्ठित मदर टेरेसा पुरस्कार, महाराष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ निर्माता पुरस्कार, लीजेंड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अवंती प्राजक्ता आर्ट्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘रेड’ और ‘हाफ सत्य’ यानि आधा सच में शांतनु भामरे की महत्वपूर्ण भूमिका है। बॉलीवुड की चर्चित प्रोडक्शन हाउस शान से एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘तेरी आशिकी में’ भी शांतनु भामरे की अतिमहत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसे वीडियो के अलावा ऑडियो के रूप में भी अलग अलग म्यूजिक प्लेटफॉर्म में रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 11 =