काली दास पाण्डेय, मुंबई। अभिनेता अदिवि शेष इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मेजर’ को लेकर काफी उत्साहित है। फिल्म में सई मांजरेकर, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, रेवती और मुरली शर्मा भी हैं। इस फिल्म से अभिनेता अदिवि शेष को काफी उम्मीद है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म अदिवि शेष द्वारा निभाए गए वास्तविक जीवन के नायक मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन और समय को दर्शाती है। मेजर उन्नीकृष्णन ने 26 नवंबर, 2008 को मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में हेरिटेज होटल पर कुख्यात हमले के दौरान आतंकवादियों द्वारा शहीद होने से पहले कई बंधकों की जान बचाई थी।
अदिवि शेष अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कई शहरों का दौरा किया, जहाँ भी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीइंग रखी गयी थी, फिल्म देखने के बाद प्रत्येक व्यक्ति की आँखे नम नज़र आ रही थी। हाल ही में मुंबई में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी थी जहाँ पर 312 कमांडो ने अपनी फॅमिली के साथ इस फिल्म का लुफ्त उठाया। यह स्क्रीनिंग अदिवि शेष के लिए बेहद खास थी, उन्हें इस फिल्म में शानदार प्रदर्शन के लिए ब्लैक कैट कमांडो मैडल से सम्मानित किया गया। बकौल मेजर की भूमिका के लिए मिले ब्लैक कैट कमांडो मैडल की अहमियत मेरे लिए ऑस्कर से भी कहीं ज़्यादा है।