Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर पालिका के 47 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस नेता के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने दे दिया है।शनिवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के बाद वे पत्रकारों से मुखातिब हुए कहा कि अवैध निर्माण चाहे किसी भी पार्टी के व्यक्ति या नेता हो, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
बताते चले कि शुक्रवार को नगर निगम के कर्मचारी वार्ड नंबर 47 के सौमित्र देबनाथ नामक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता के अवैध निर्माण को तोड़ने गए थे।
निर्माण को ध्वस्त करने की कोशिश करते समय श्रमिकों को स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बाधाओं का सामना करना पड़ा। नतीजा यह हुआ कि उन्हें अवैध निर्माण तोड़े बिना ही लौटना पड़ा।
निर्माण को ध्वस्त होने से बचाने के लिए तृणमूल नेता ने अपने घर के नीचे तृणमूल पार्टी कार्यालय खोल दिया है। इस मुद्दे पर जब मेयर से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
चाहे वह तृणमूल कांग्रेस हो या कोई अन्य राजनीतिक दल, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।