काली दास पाण्डेय, कोलकाता। जीत फिल्मवर्क एवं ए ए फिल्म्स के संयुक्त तत्वाधान में निर्मित हाई-ऑक्टेन, हाई-एनर्जी एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘चेंगिज़’ बांग्ला और हिंदी में एक साथ 21 अप्रैल को ईद के अवसर पर रिलीज होगी। फिल्म अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमे बंगाल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जीत पहली बार अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभा रहे हैं।

जीत, गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है। नीरज पांडे और राजेश गांगुली की कहानी पर आधारित इस फिल्म का एक्शन से भरपूर ट्रेलर सिनेप्रेमियों के बीच पहले से ही हिट हो चुका है।

‘साथी’, ‘नाटेर गुरु’, ‘संगी’, ‘बंधन’, ‘युद्धो’, ‘जोर’, ‘वांटेड’, ‘दुई पृथ्वी’, ‘नट गुरु’, ‘बॉस: बॉर्न टू रूल’, ‘द रॉयल बंगाल टाइगर’, ‘बच्चन’ और ‘बादशा- द डॉन’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके बंगाली सुपरस्टार जीत ‘चेंगिज’ में बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में रोहित बोस रॉय और सुष्मिता चटर्जी की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here