एबीपी सीवोटर सर्वे : पंजाब में आम आदमी पार्टी फिर नंबर-1, कांग्रेस की वापसी मुश्किल

  • एबीपी.सी वोटर के तीसरे सर्वे के अनुसार बीजेपी के लिए पंजाब में खाता खोलना भी मुश्किल दिख रहा

पंजाब: 5 राज्यों में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनावों; विधानसभा चुनाव 2022द्ध को लेकर एबीपी.सी वोटर का तीसरा सर्वे सामने आया हैण् नवीनतम सर्वे में भी सितंबर और अक्टूबर महीने में आये सर्वे की तरह ही पंजाब में आम आदमी पार्टी को सबसे अधिक सीट जितने का अनुमान लगाया गया हैण् लेकिन साथ ही सर्वे के अनुमानों की माने तो आम आदमी पार्टी को राज्य में मौजूदा सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। पंजाब के साथ.साथ अगले साल उत्तर प्रदेशए उत्तराखंडए गोवा और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होने हैंण् इसी को लेकर एबीपी और सी वोटर ने इन पांच राज्यों के लिए तीसरी बार यह सर्वे कराया है।

आम आदमी पार्टी अब भी सबसे आगे : केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी के खिलाफ पंजाब में लहर और पंजाब कांग्रेस के अंदरूनी कलह का लाभ सबसे ज्यादा अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को होता दिख रहा है। हालांकि लगातार तीसरे सर्वे में उसके अनुमानित सीट में कमी आई है. सितंबर में आए सर्वे रिजल्ट में इसके 51 से 57 सीट जीतने का अनुमान लगाया गया था. अक्टूबर में आये दूसरे सर्वे के अनुसार AAP को 49 से 55 सीटें मिल सकती थीं जबकि नवीनतम और तीसरे सर्वे में इसको 47 से 53 सीट जीतने का अनुमान लगाया गया है।

कांग्रेस के लिए राह मुश्किल : 2017 के चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में 77 सीट जीतने वाली कांग्रेस पार्टी को 31 सीट के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. यानी सर्वे की माने तो अब चरणजीत सिंह के नेतृत्व वाली सत्ताधारी कांग्रेस को 42 से 50 सीट जीतने का अनुमान है. कांग्रेस को वोट शेयर में भी 3.6% का नुकसान हो सकता है।

पंजाब में बीजेपी हो सकती है 0 पर आउट : एबीपी- सी वोटर के तीसरे सर्वे के अनुसार बीजेपी के लिए पंजाब में खाता खोलना भी मुश्किल दिख रहा है. 2017 में 3 सीट जीतने वाली बीजेपी को 0 से 1 सीट पर जीत का अनुमान लगाया गया है। साथ ही सर्वे में अकाली दल के 16 से 24 सीट जीतने का अनुमान है. केंद्र सरकार में कृषि कानूनों के मुद्दे पर NDA गठबंधन के अलग हो चुकी अकाली दल के लिए 2017 के नतीजों के अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई है. गौरतलब है कि 2017 में अकाली दल को 15 सीट पर जीत मिली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 1 =