- इंग्लिशबाजार के काजीग्राम पंचायत के सामने धरने पर बैठे तृणमूल कार्यकर्ता
मालदा। अभिषेक बनर्जी के प्रत्याशी चयन के चुनाव में घोर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने इंग्लिशबाजार के काजीग्राम पंचायत के सामने धरने पर बैठ गये। यहां तक की कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इंग्लिशबाजार ब्लॉक के काजीग्राम बूथ संख्या 46 ताहिर महालदार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह मतदान नहीं कर पाये।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन कार्यक्रम में उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया था। घटना को लेकर नाराज तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आग लगा कर विरोध जताया। ताहिर महालदार की शिकायत है कि अगर मालदा जिला परिषद की पदाधिकारी और इंग्लिश बाजार ब्लॉक की प्रभारी नेता प्रतिभा सिंह पार्टी में रही तो पार्टी को बहुत नुकसान होगा।
आरोप में यह भी कहा गया कि प्रतिभा सिंह ने पैसे के बदले एक कमेटी बनाई है और उस मामले में ताहिर महालदार नाम भी हटा दिया गया है। इसके विरोध में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर काजीग्राम पंचायत के सामने धरना दिया।