कोलकाता : कोरोना काल में बंगाल सरकार और केंद्र के बीच चल रहे तनातनी में एक बार फिर उफान पर है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पत्र पर अब जवाबी हमला बोला है। अमित शाह ने राज्य सरकार पर प्रवासियों को लेकर आने वाली ट्रेनों को राज्य में न आने देने का आरोप लगाते हुए एक पत्र लिखा था। अभिषेक ने इस पत्र के जवाब में शनिवार को कहा कि गृह मंत्री अपने आरोप साबित करें नहीं तो माफी मांगें। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री हफ्तों तक चुप्पी साधे रखने के बाद झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा कि शाह उन लोगों की बात कर रहे हैं जिन्हें केंद्र ने किस्मत के भरोसे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का यह कहना सही नहीं है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मजदूरों को आने की अनुमति नहीं दे रहीं। औरंगाबाद रेल हादसे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 16 प्रवासी मजदूर आपकी आंखों के सामने मर गए, क्या रेल मंत्री इसकी जिम्मेदारी लेंगे?
कोरोना के मुद्दे पर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ममता सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही ट्रेनों को अपने राज्य में नहीं घुसने दे रही हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने ममता को एक पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें बंगाल के प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए राज्य सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है।
शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदरों को लेकर आ रही ट्रेनों को अपने यहां आने की इजाजत नहीं दे रही है। यह प्रवासी मजदूरों के साथ अन्याय है और इससे उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी।
Aap log jante Hai ki sand sand ki ladai me nuksan khet ka hi hota hai