शिखर संत एवं गुरू की स्मृति में 8 अगस्त को आभासी संगोष्ठी का आयोजन होगा

निप्र, उज्जैन। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की 123वीं आभासी संगोष्ठी में महाराष्ट्र के शिखर संत एवं गुरूवर्य ज्ञानेश्वरजी एवं गुरू तुकडोजी महाराज की स्मृति में 8 अगस्त सायं 5 बजे आयोजन होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि विलासराव देशमुख न्यासी मराठा मंदिर मुंबई विशिष्ट अतिथि डॉ. शहाबुद्दीन शेख राष्ट्रीय मुख्य संयोजक एवं श्री दिलीपराव चव्हाण, सचिव न्यासी मराठा मंदिर मुंबई, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विशेष अतिथि डॉ. सुरेखा मंत्री यवतमाल, डॉ. हनुमंत जगताप, डॉ. बालासाहेब तोरस्कर आदि होंगे।

अध्यक्षता सुवर्णा जाधव राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष संगोष्ठी के आयोजक महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष डॉ. भरत शेणकर प्रस्तावना सविता इंगले संचालक रोहिणी डावरे रहेंगे। संगोष्ठी में उपस्थित होने की अपील डॉ. रीना सुरडकर, डॉ. अशोक गायकवाड, डॉ. ममता झा, लता जोशी, सुनीता चौहान, मनीषा सिंह, रूली सिंह, प्रतिभा मगर, डॉ. कामिनी बल्लार, सविता नागरे आदि ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − two =