उत्तर बंगाल की खबरों पर एक नजर…

तासाटी चाय बागान फैक्ट्री के गेट के सामने भाजपा की मीटिंग आयोजित

अलीपुरद्वार। चाय बागान श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तीन दिवसीय गेट मीटिंग मंगलवार को भी जारी रहा। भाजपा के चाय बागान मजदूर संघ भारतीय चाय मजदूर संघ की ओर से आज सुबह गेट मीटिंग की गई। फालाकाटा प्रखंड स्थित तासाटी चाय बागान फैक्ट्री के गेट के सामने बैठक आयोजित हुई। जानकारी मिली है कि गेट मीटिंग मुख्य रूप से श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित की गयी है।

‘अंचले एकदिन’ कार्यक्रम के जरिए तृणमूल नेता कर रहे जनसंपर्क

अलीपुरद्वार। पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल ने जनसंपर्क पर जोर दिया। दीदी की सुरक्षा कवच, दीदी के दूत के साथ-साथ इस बार ‘अंचले एकदिन’ कार्यक्रम शुरू हुआ है। अलीपुरद्वार जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मृदुल गोस्वामी ने मंगलवार को फालाकाटा प्रखंड के जटेश्वर नंबर 1 ग्राम पंचायत में ‘अंचले एकदिन’ कार्यक्रम में शिरकत की। मृदुल गोस्वामी ने आज सुबह अलीनगर दोलाईचंडी मंदिर में पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में फालाकाटा ग्रामीण ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चंद्र रॉय, तृणमूल नेता ऋषिकेश दास, समरेश पाल, देवजीत पाल और अन्य उपस्थित थे। इस दिन अलीपुरद्वार जिले के तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मृदुल गोस्वामी ने आम लोगों की शिकायतें सुनीं और एक स्थानीय प्राथमिक विद्यालय का दौरा भी किया।

अवैध बालू और मिट्टी माफियायों के हमले में भूमी विभाग की गाड़ी टूटी
– किसी तरह बची अधिकारियों की जान

अलीपुरद्वार। अवैध बालू और मिट्टी की तस्करी को रोकने के लिए भूमि एवं भू राजस्व विभाग के अधिकारी माफियायों के हमले से बाल बाल बचे। अलीपुरद्वार के फालाकाटा थाने के अलीनगर में बालू-मिट्टी की तस्करी की सूचना मिलने पर मंगलवार को फालाकाटा राजस्व अधिकारी जहांगीर आलम के नेतृत्व में भूमि विभाग के कर्मचारियों का एक दल मौके पर पहुंचा। गांव के रोड में सरकारी गाड़ी घुसते ही माफिया के ट्रैक्टर उससे भिड़ गया।

किसी के कुछ समझने से पहले ही सरकारी गाड़ी को तोड़कर माफिया वहां से भाग निकले। गाड़ी के शीशे तोड़ दिये गये। किसी तरह अधिकारियों ने अपनी जान बचायी।घटना की सूचना मिलते ही जटेश्वर पुलिस चौकी का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उस हमले के मद्देनजर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना से सरकारी अधिकारी सहमे हुए हैं पुलिस ने घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है।

राजगंज प्रखंड के सरस्वती पुर क्षेत्र के जंगल में एक हाथी की मौत

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज प्रखंड के सरस्वती पुर क्षेत्र के जंगल में एक हाथी की मौत से हड़कंप मच गया है। राजगंज प्रखंड के सालुगाड़ा रेंज के सरस्वतीपुर बीट ऑफिस से सटे घने जंगल में आज स्थानीय लोगों को एक हाथी का शव मिला। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हाथी की मौत कैसे हुई फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है।

अर्धनिर्मित मकान से कई आग्नेयास्त्र बरामद

उत्तर दिनाजपुर। गोलपोखर थाने के फकीर धारा इलाके में एक अर्धनिर्मित मकान से कई आग्नेयास्त्र बरामद किए गए। इस्लामपुर पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक बिशप सरकार ने बताया कि गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद इस्लामपुर जिले की पुलिस ने छापेमारी कर जमीन खोदी और उन आग्नेयास्त्रों को बरामद किया। उन्होंने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर यह मामला पत्रकारों के सामने रखा। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कुल 5 बंदुकें बरामद हुई। साथ ही कारतूस और मैगाजिन भी मिले हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

इस्लामपुर थाने के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पटागोड़ा से एक और आग्नेयास्त्र बरामद किया गया है। पंचायत चुनाव के पूर्व कई हथियार बरामद होने की घटना के संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे इस मामले में नियमित अभियान चला रहे हैं। अगर किसी के पास आग्नेयास्त्र है तो वे उसे बरामद करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके अलावा इस्लामपुर पुलिस जिले में कई जगह ऐसी भी हैं जहां चेकिंग लगातार जारी है। लेकिन यह प्रतिदिन अलग-अलग जगहों पर किया जा रहा है।

टोटो चालक की रहस्यमय तरीके से मौत

सिलीगुड़ी। पश्चिम धनताला क्षेत्र में मंगलवार को एक टोटो चालक की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी। मृतक का नाम मंगल पाल है। घटना दोपहर के समय सिलीगुड़ी के फूलबाड़ी नंबर 2 ग्राम पंचायत के पश्चिम धनतला गांव में हुई। जानकारी मिली है कि फूलबाड़ी के पश्चिमी धनतला इलाके के निवासी संजय मल्लिक के दोस्त टोटो चालक मंगल पाल ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। बताया गया है कि मंगल पाल की मां का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। हालांकि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 11 =