तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के दांतन व बेलदा में पर्यावरण प्रेमियों द्वारा बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। अभियान पूरे दिन चला। एक पेड़ एक जीवन है, एक पेड़ लगाओ एक जीवन बचाओ, जैसी संकल्पनाओं के साथ रविवार को
” घुमक्कड़ द एक्सप्लोरर ” के सदस्यों ने पेड़ लगाने की पहल की। इस कार्यक्रम में दोआस्ती प्राथमिक विद्यालय, बेजड़ा प्राथमिक विद्यालय, केसरंभा प्राथमिक विद्यालय, नंदकुरिया प्राथमिक विद्यालय, सिरनी प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में पौधे लगाये गये।
कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होता है और दोपहर 02.30 बजे तक चला। इस महान कार्यक्रम में घुमक्कड़ द एक्सप्लोरर के अध्यक्ष अमित माझी, सह – सचिव देवांशु बेरा, विश्वजीत दास, कलमकार विनीता घोष, क्लब के सदस्य निर्माल्य गिरी, स्वपन घोष और अन्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस क्लब द्वारा सेफ ड्राइव सेफ लाइफ, राइडर्स जागरूकता अभियान, वृक्षारोपण, गरीब लोगों के साथ खड़े होना, वस्त्र वितरण सहित विभिन्न जन सेवा एवं सामाजिक एवं पर्यावरण अनुकूल कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहां कि बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण सुरक्षा की समस्या गंभीर हो चली है। इसके लिए बड़े स्तर पर पौधारोपण की आवश्यकता है। समाज के हर स्तर पर इसमें सहयोग करने की जरूरत है। तभी हम अपने लक्ष्यों को पूरा कर पाएंगे।