Fire breaks out in BNR hospital in Kolkata, no one injured

कोलकाता में बीएनआर अस्पताल में आग लगी, कोई घायल नहीं

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बीएनआर अस्पताल में मंगलवार सुबह आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग में कोई घायल नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि आग सबसे पहले सुबह 6:40 बजे गार्डन रीच इलाके में स्थित अस्पताल के नेत्र विभाग में लगी थी। ‘विभाग के सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। कोई भी घायल नहीं हुआ है।’

उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने करीब 40 मिनट में आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण जांच के बाद पता चलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =