मेदिनीपुर आर्ट एकेडमी ने मनाया ‘विश्व कला दिवस’

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : विश्व प्रसिद्ध कलाकार लियोनार्डो दा विंची का जन्मदिन पूरी दुनिया में ‘विश्व कला दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सांस्कृतिक संस्था ” मेदिनीपुर कला अकादमी ” की पहल पर मेदिनीपुर में भी यह दिन पूरी गरिमा के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर दोपहर में मेदिनीपुर शहर के विद्यासागर स्मृति मंदिर परिसर से एक रंगारंग जुलूस शुरू हुआ और मेदिनीपुर शहर की परिक्रमा की गई।

Medinipur Art Academy celebrated 'World Art Day'

जुलूस की शुरुआत से पहले, मेदिनीपुर की सांस्कृतिक दुनिया और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख लोगों को स्मारक सम्मान सौंपे गए।

आर्ट अकादमी के प्रमुख राजीव दास ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रख्यात छंद वादक विद्युत पाल, नृत्यांगना सविता साहा, इशिता चट्टोपाध्याय, त्रिपर्णा भट्टाचार्य, प्रियंका आध्या, देवरती दास, शाश्वती शासमल, बैसिक कलाकार रत्ना डे,

सुदीप्त चक्रवर्ती, संस्कृति प्रेमी जयंत मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल बनर्जी, सुदीप कुमार खांडा, चित्रकार प्रशांत खटुआ, अताउल गौस और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

Medinipur Art Academy celebrated 'World Art Day'

शाम को आर्ट एकेडमी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 3 =