तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भारत माता की संतान वीर संन्यासी स्वामी विवेकानन्द अपनी सकारात्मक ऊर्जा के जरिए यह बात बखूबी सिद्ध करने में सफल रहे कि युवा चाहे तो किस तरह देश – समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं। आधुनिक युग के युवाओं पर भी यह बात लागू होती है। जंगल महल के चंद्रकोणा रोड के नजदीक गुड़गंज में आयोजित सभा में यह बात वक्ताओं ने कही। यह कार्यक्रम युवा समाज , गुड़गंज की ओर से आयोजित किया गया था। गरीबों के बीच कंबल वितरण व बच्चों के लिए स्पर्धात्मक कार्यक्रमों के बीच स्वामी विवेकानंद को याद किया गया। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि आज का युग भी देश के युवा वर्ग की ओर आशा पूर्ण नजरों से देख रहा है।
वर्तमान के युवा हर सुख – सुविधा और संसाधनों से सुसज्जित है। आवश्यकता है तो बस अपने भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने की। करियर केंद्रित होने के बजाय युवाओं को अपने दायित्वों का अहसास करना होगा। अगले वर्ष और भी भव्य रूप में कार्यक्रम आयोजित करने की कामना की गई।