मेदिनीपुर : क्विज सेंटर के 50वें रक्तदान शिविर में 51 लोगों ने किया रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अविभाजित मेदिनीपुर जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था मेदिनीपुर क्विज सेंटर सोशल वेलफेयर सोसाइटी ग्रीष्मकालीन रक्त संकट को कुछ हद तक पूरा करने के लिए आगे आई। रविवार को मेदिनीपुर क्विज़ सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, युवा व प्रतिभाशाली छात्र सौरदीप चौधरी की स्मृति में मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में आयोजित इन-हाउस रक्तदान शिविर में 10 महिलाओं सहित 51 लोगों ने रक्तदान किया।

इनमें 8 लोगों ने रक्तदान के लिए प्रेरित होने पर पहली बार रक्तदान किया। शिविर की शुरुआत सोम सप्तक चौधरी, जो अभी अठारह वर्ष पार कर उन्नीस वर्ष के हुए हैं, के रक्तदान से हुई।

Medinipur: 51 people donated blood in the 50th blood donation camp of Quiz Center.

शिविर में सोम सप्तक के पिता स्नेहाशीष चौधरी और माता शबरी बसु चौधरी, प्रधानाध्यापक अमितेश चौधरी और उनकी पत्नी शिक्षिका मौसमी चौधरी, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक विप्लव पाल और उनकी पत्नी इशिता हाजरा पाल आदि ने भी रक्तदान किया।

शिविर में प्रमुख रक्तदाताओं के रूप में शिक्षा प्रशासक कौस्ताब बनर्जी, चिकित्सक डॉ. संतु बसुली, नृत्यांगना प्रियंका आध्या, चित्रकार शिक्षक दिव्येंदु साहा, प्रधान शिक्षक सुभाष जाना,

सहायक प्रधान शिक्षिका सुतपा बसु, गायन शिक्षिका शिखा खामराई,अभिनय प्रधान शिक्षिका चंचल हाजरा, चित्रकला शिक्षक नरसिंह दास, एनजीओ कार्यकर्ता अभिषेक घटक और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

Medinipur: 51 people donated blood in the 50th blood donation camp of Quiz Center.

इस दिन शिविर में शिक्षक, छात्र, डॉक्टर, शिक्षा प्रशासक, व्यवसायी, नर्सें, नर्तक, रक्त केंद्र पर रक्तदान करने आए रोगी रिश्तेदार, समाज के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों ने स्वत:स्फूर्त रूप से रक्तदान किया।

शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए स्वर्गीय सौरदीप चौधरी के पिता चिकित्सक डॉ. सुदीप चौधरी, मां सुदीपा चौधरी मौजूद रहीं।

क्विज सेंटर के सचिव सुजन बेरा, अध्यक्ष रिंकू चक्रवर्ती, प्रधान शिक्षक डॉ. भी प्रसून कुमार पाडिया, ‘शिक्षारत्न’ अल्पना देबनाथ बसु, शिक्षक सुदीप कुमार खांडा,

मृत्युंजय सामंत, सौनक साहू, अरुणांशु शेखर पाडिया, पुलिसकर्मी शुभराज अली खान क्विज़ सेंटर के सदस्य आदि भी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 2 =